नोएडा / दिल्ली से सटे नोएडा में हुए एक एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर सवालों के घेरे में है. पुलिस पर आरोप है कि नोएडा के सेक्टर 122 के चौक पर एक दरोगा ने एक युवक को गर्दन में गोली मार दी और एक अन्य दूसरे युवक की टांग में गोली मार कर उसे घायल कर दिया. परिजनों का कहना है कि बहरामपुर से 4 युवक लौट रहे थे उसी वक्त रात 10:30 बजे पुलिस ने गाड़ी रोकी और जितेंद्र यादव और सुनील को गोली मारी. सुनील के पांव में गोली लगी है जबकि जितेंद्र यादव की गर्दन में गोली लगी है. जितेंद्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार का आरोप है कि सीएनजी स्टेशन पर कहासुनी के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) ने उसे गोली मार दी. परिजनों ने कहा ‘पुलिस ने बिना किसी कारण उनके बेटे को गोली मारी है.’ वहीं इस मामले में नोएडा के एसएसपी लव कुमार का कहना है, ‘घायल युवक का इलाज चल रहा है, इस मामले की पूरी जांच होने तक कुछ भी नहीं कह सकते हैं.’ इस मामले पर बवाल बढ़ता देख यूपी के डीजीपी ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. उधर केंद्रीय मंत्री और नोएडा महेश शर्मा ने कहा कि दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.