नोएडा /नोएडा के सेक्टर -55 में शंख बजाकर प्रभात फेरी निकाली गई यह प्रभात फेरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेक्टर निवासियों ने निकाली आपको बताते चलें कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह इकट्ठा करने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है।संघ का मानना है कि नोएडा के हर घर में से प्रत्येक व्यक्ति को पता चलना चाहिए कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम भी कुछ योगदान कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में हिंदू याद रख सकें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकालकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से दान देने की अपील की अयोध्या करती है आह्वान जैसे गानों को लेकर और जय श्रीराम जय श्रीराम जैसे जय घोष करते हुए, सेक्टर की गलियों गलियों में हिंदुओं को जागरूक किया । इस प्रभात फेरी में कार्यकर्ताओं ने झांझे मजीरे बजाते हुए और संघ का गीत गाते हुए शहर की गलियों से गुजर रहे थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित संघ के पदाधिकारी करण संधि संदीप विनय और सेक्टर निवासी उपस्थित थे