विधानसभा प्रत्याशी की उम्मीदवारी के लिए भाजपा व कांग्रेस के नेता लगा रहे है जोर
18/10/2016/नोएडा। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सपा, बसपा और माकपा नोएडा विधानसभा सीट पर अपने-अपने उम्मीदवारों की घाेषणा कर चुकी है, वहीं भाजपा और कांग्रेस की तरफ से यहां के उम्मीदवारों का चयन अभी नहीं हो सका। हालांकि भाजपा और कांग्रेस की तरफ से स्थानीय व लोकप्रिय नेता को ही नोएडा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की तरफ इशारा किया जा चुुका है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस नोएडा में किस नेता पर दांव लगाएगी, इस पर से अभी पर्दा ही है।
नोएडा विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी के लिए भाजपा और कांग्रेस के कई नेता जोर लगा रहे है। कांग्रेेस की बात की जाए ताे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री के समय नोएडा महानगर से 24 नेताओं ने विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने नाम की दावेदारी की थी। इनमें से करीब 12 लोगों के नाम पहले ही खारिज हो गए थे। विधानसभा प्रत्याशी के उम्मीदवारों की लिस्ट में नोएडा से 12 नेताओं के नाम पर फैसला होना बाकी है। प्रदेश अध्यक्ष और सीएम कैंडिडेड के नाम घोषित होने के बाद से ही लिस्ट में मौजूद कांग्रेसी नेता सक्रिय हो गए है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. महेंद्र नागर, कृपाराम शर्मा, रघुराज सिंह, यतेंद्र शर्मा और पवन शर्मा समेत करीब 12 नेताओं के नाम अभी भी उम्मीदवारों की लिस्ट में सुरक्षित है। सूत्रों की माने तो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके डॉ. बी.एस चौहान ने इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी दावेदारी नहीं की है।
विधानसभा प्रत्याशी के लिए अपने-अपने नाम की दावेदारी करने वाले कांग्रेसी नेता प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क सांध रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी छवि बनाने के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। नोएडा के कांग्रेसी नेता क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं में अपनी छवि व लोकप्रियता के साथ-साथ पार्टी के लिए किए गए अपने योगदान को रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया है। वहीं भाजपा की तरफ से कई दिग्गज नेता प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के संपर्क में है।