२७/५/२०१६/नोएडा, / नोएडा में चल रहा है बजरंग दल का ट्रेनिंग कैंप
वह नोएडा में आत्मरक्षा ट्रेनिंग शिविर चला रहा है।
बजरंग दल यहां हिन्दू युवकों को लाठी डंडे चलाने के प्रशिक्षण दे रहा है जिस पर सपा, बसपा समेत तमाम विपक्षी दल तीखे तेवर अपना रहे हैं। मायावती ने भी इस तरह के शिविर चलाने को लेकर बजरंग दल पर निशाना साधा।
हालांकि इस पूरे मामले पर बजरंग दल की ओर से कहा गया है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। विश्व हिंदू परिषद् के उमानदन कौशिक ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि आतंकवाद से बचने और लड़ना सीखने में भला बुराई क्या है?
