२७/५/२०१६/नोएडा। बिजली विभाग की ठंडी व्यवस्था के चलते जून में भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा, ।बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
बिजली कटौती की मुख्य वजह आपूर्ति नहीं होना साथ ही लोकल फॉल्ट और रोजना खराब हो रहे ओवर लोड ट्रांसफार्मर भी है। विद्युत निगम को मांग के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे निगम को रोजाना एक से दो घंटे कटौती करनी पड़ रही है। इसके साथ ही लोड़ बढ़ने से विद्युत लाइनें ठप्प हो जा रही है। लगातार ट्रांसफार्मर भी खराब हो रहे हैं, जिन्हें बदलकर नया लगने में आठ से दस घंटे बत्ती गुल रहती है। निगम द्वारा विद्युत लाइनों की मरम्मत पूरी नहीं की गई है।
जिस तहरा इस महीने में बिजली कटौती की जा रही है उससे कही अधिक जून में भी जारी रहेगा। बेहतर सप्लाई नहीं मिलने से गांव और सेक्टरों में लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विद्युत अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने मार्च में साठ ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं मिले हैं। इससे समस्या अधिक बढ़ गई।
कुछ दिन पहले भी फुके ट्रांसफार्मर
शहर में बुधवार को सेक्टर-63 में 63केवीए, सेक्टर-63 छिजारसी में 400 केवीए और सेक्टर-45 सदरपुर में भी 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे। मंगलवार को छह ट्रांसफार्मर फुंके थे। इसके अलावा सेक्टर-62, सेक्टर-64 और गढ़ी चौखंड़ी गांव में लोकल फॉल्ट से बिजली गुल रही।