30-3-18-कुछ जिलों के निजीकरण करने और निजी फ्रेंचाइजी देने के निर्णय के विरोध में 27 मार्च से सेक्टर-16A सर्किल कार्यालय पर मंगलवार को बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध किया और पूरे दिन कार्य का बहिष्कार किया इस पर ललित जोशी( C.V.R विभाग) का कहना है अगर हमारी मांगे पूरी नही की गई तो ये प्रदर्शन चलता रहेगा, इससे आम लोगों को ….बिजली सप्लाई, बिल का संशोधन, दफ्तर में जाकर बिल पेमेंट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है…इतना ही नही नोएडा सेक्टर 24 बिजली विभाग के (जेईई) योगेंद्र जी का कहना है अगर निजीकरण होता है तो बिजली महंगी हो सकती है और लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लग जायेगे.साथ ही बिजली कर्मचारियों का ये भी कहना है कि ये हड़ताल अनिश्चितकाल तक चलती रहेगी,अगर हमारी बात नही सुनी गई तो इसका सरकार को भारी खामयाजा उगाना पड़ सकता है..
