21/11/2016/ नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार की सुबह 9:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था। शाम को जब इसका फैसला आया तो निर्वतमान अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल के हक में आया इस बार मतदान के लिए 8 मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया 2 साल के लिए होनेवाले नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव के लिए यह मतदान हुआ था । इस चुनाव में चौधरी राजकुमार अरविंद भाटी वह निर्वतमान अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल चुनाव मैदान में थे। चौधरी राजकुमार के साथ महासचिव पद पर नत्थू सिंह उपाध्यक्ष के पद पर शिवराम व ईश्वर सिंह सचिव पद पर वीरपाल वह मीनू खान के साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र शर्मा थे। वहीं अरविंद भाटी के साथ श्रीमती अंजू महासचिव पद के लिए उपाध्यक्ष पद पर जुगलकिशोर इंद्रजीत सचिव पद पर अतुल कुमार व गुरु प्रसाद यादव के साथ ही कोष अध्यक्ष पद पर श्रीमती आशा सिंह चुनाव मैदान में थी ।निर्वतमान अध्यक्ष अशोक शर्मा महासचिव पद के लिए कुशलपाल सिंह और चौधरी जगपाल सिंह उपाध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी वोट डालने के दौरान नए हो इसलिए इस बार 8 मतपेटियों की व्यवस्था की गई थी। इन मतपेटियों में 8 लाइनों में लगाकर कर्मचारी अपने मतों को डालने में कामयाब रहे दोपहर बाद मतगणना का काम शुरू हुआ तथा शाम तक परिणाम घोषित करने की पुष्टि चुनाव अधिकारियों ने की थी शाम को जब परिणाम कब घोषणा की गई। तो निर्मित मां हम निर्वतमान अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल के हक में हुई चौधरी कुशलपाल के जीतने की खुशी में बड़े हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया।
