02/03/2019/नोएडा /बुलंदशहर निवासी जयकुमार सिकंदराबाद की एक पाइप कंपनी में ऑपरेटर है और दादरी में रह रहा है। जयकुमार 26 फरवरी को नोएडा निवासी दोस्त से 1.10 लाख रुपये उधार लेकर आ रहा था। उसने परिचित सीमेंट व्यापारी को फोन कर बिसरख मोड़ पर बुलाकर 30 हजार रुपये दिए थे। शेष 80 हजार रुपये लेकर वह घर लौट रहा था। दोपहर तीन बजे जैसे ही वह दादरी रेलवे क्रासिंग के निकट कैलाशपुर रोड पहुंचा। पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उसे रुकवा लिया। बाइक से उतरकर दो बदमाशों ने तमंचा दिखाया और उसे गोली मारने की धमकी दी। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से हमला करके गोली चला दी। इसके बाद बदमाश 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने यूपी-100 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों को पकड़ने की वजह पीड़ित की ही परीक्षा लेने में जुट गई। आरोप है कि पुलिस ने नौ घंटे तक थाने में पीड़ित को बैठाकर रखा। कई लोगों से गवाही दिलाने के बाद भी पुलिस के कहने पर पीड़ित को दोबारा बिसरख मोड़ से घटना स्थल पर बाइक से 16 मिनट में पहुंचकर दिखाना पड़ा तब जाकर दो दिन बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की।
