23/7/2018/नोएडा / कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने शनिवार को चैकिंग के दौरान सेक्टर 125 के पास से दो युवकों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मोहित अवाना और काले निवासी असगरपुर के रूप में हुई। आरोपितों के पास से कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र से चोरी गई एक स्विफ्ट कार सहित तीन कारें बरामद हुई हैं। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल शाही ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित शातिर लुटेरे हैं। लूटपाट के अलावा चोरी की भी घटना को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार आरोपित मोहित अवाना के खिलाफ कोतवाली एक्सप्रेस वे, सेक्टर 49, फेज दो में लूट के केस पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।