नोएडा। लखनऊ के कमलेश तिवारी के बाद नोएडा में एक हिंदू नेता को मिली मारने की धमकी नोएडा के सेक्टर 15 मैं कॉर्पोरेट गेस्ट हाउस पर मिला पत्र बताया जा रहा है यह पत्र एक महिला शाम को गेस्ट हाउस पर सुरक्षा गार्ड को देकर चली गई और कहा कि यह अमित को दे देना उस लेटर में धमकी भरा एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि कमलेश तिवारी के बाद अब तेरा नंबर है और भी बहुत सी बातें लिखी हुई थी जिसकी शिकायत हिंदू नेता ने थाना सेक्टर 20 में दे दी है। हिंदू नेता अमित जानी का सेक्टर 15ए में कार्पोरेट गेस्ट हाउस है। वह उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद इस केस से पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है
आरोप है कि उस पत्र में लिखा है कि कमलेश तिवारी के बाद अब तेरा नंबर है। इसके अलावा उस पत्र में अन्य गंभीर बाते लिखी गई थी। शिकायत के अनुसार वहां लगे सीसीटीवी में महिला का आना व पत्र देना कैद हो गया है।