नोएडा। नोएडा के सेक्टर- 50 स्थित मेघदूतम पार्क में रविवार को काईकान कराटे डू फेडरेशन की ओर से कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग वर्ग में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए टेस्ट दिया। सफल प्रतिभागियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें करीबन 30-32 बच्चों ने भाग लिया यह कराटे बेल्ट परीक्षा सुबह 3 घंटे तक हुई। इसमें प्रिंस कुमार शुक्ला ने अपना प्रचंड लहराते हुए सभी को मोह लिया। सभी कराटे कोच इस प्रिंस कुमार की मेहनत और लगन से खुश हुए और प्रिंस को प्रथम स्थान का दर्जा दिया। प्रिंस ने बेसिक के साथ-साथ काता में भी अपना हुनर दिखाया।
सेक्टर 50 के मेघदूतम पार्क में फेडरेशन के सभी कराटे कोच और पदाधिकारियों की निगरानी में यह किया गया। जिसमें वाइट बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट के बच्चों का बैल्ट टेस्ट हुआ। संचालन विश्वजीत कराटे कोच ने बताया कि बेल्ट टेस्ट में सीनियर व जूनियर वर्ग के अंतर्गत अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। कोच विश्वजीत ने बताया कि व्हाईट, ऑरेंज, ब्ल्यू,ग्रीन, व येलो बिराउन, बेल्ट के लिए वर्ग में कराई गई है। जिसमें बैल टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागी रुचिका बटोला, जोरावर सिंह, आर्यन राज सिन्हा, विहान बहुगुणा, रिजूल वीर बटरा, नंदिका मट्टू ,संदीप तिवारी, विकास बघेल, प्रिंस कुमार शुक्ला, निवृत्ति सिंह रघुवंशी, आयुषी राणा, साक्षी, बाग्री मेघा रावत, दक्ष गुप्ता ,सुमित सिंह, अलीशा सिंह, लक्ष्मी, तेजस्विनी, रवि कुमार महतो , नित्या बासु, सिद्धार्थ देव शुक्ला ,वैष्णवी, दिव्यांश गुप्ता, दिव्या गुप्ता, इनाया चौधरी, शुभ्रा सालवी, केसिया कोत्रा , ऋषिका, दिव्या प्रजापति ,भावी गौतम , शामिल थे।इस बेल्ट टेस्ट मै पदाधिकारी सनसाई पवन कुमार , सांसाई बॉबी सिंह, संसाई अमित, की देखरेख में यह बेल टेस्ट हुआ।