कैंडल मार्च में शामिल हुए कृष्ण शर्मा कृष्ण शर्मा एडवोकेट सचिन शर्मा एडवोकेट अनिल चौधरी UK सिंह मनोज पंडित शिखा चौधरी प्रीति चौहान ने कहा कि किसी ने अपनी हरकत को छिपाने के लिए एक मासूम की जान ले ली। उस बच्चे की शाम आत्मा को शांति मिले
[09/09, 20:27] Pawan: एडवोकेट अनिल चौधरी ने कहा है कि इस बच्चे की मौत पर शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हैं कि यही एक ऐसा स्कूल नहीं और भी एनसीआर में ऐसे स्कूल हैं जहां टीचरों की लापरवाही से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है शिक्षा मंत्री ऐसी स्कूलों की मान्यता रद्द करें वही शिखा चौधरी ने कहा है हम भी एक विद्यार्थी हैं अगर जल्दी ही इस बच्चे की मौत का सही कारण नहीं निकाला तो हम विद्यार्थी चुप नहीं बैठेंगे इस स्कूल की सीबीआई जांच कराई जाए दूसरी ओर एडवोकेट सचिन शर्मा ने कहा है कि स्कूल वाले महंगी फीस ले लेते हैं लेकिन महंगी फीस होने के बावजूद भी बच्चों के लिए क्या सुविधाएं देते हैं यही कि कोई भी बच्चे को आकर मार जाए और उसका पता भी नहीं लगेगा हम यही आग्रह करते हैं कि इस स्कूल की मान्यता को रद्द किया जाए और सीबीआई जांच कराई जाए बजरंग दल के कृष्ण शर्मा ने कहा है कि ऐसे ही स्कूलों की मान्यता को रद्द कर उन्हें बंद किया जाए बच्चों के मां बाप के जो मौलिक अधिकार हैं उनको दिया जाए और उनको मुआवजा भी दिया जाए

नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
[09/09, नोएडा / छात्र प्रदुम्न की हत्या को लेकर नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव के लोगों ने गांधी स्मारक स्कूल से लेकर सेक्टर 12 22 चौड़ा मोड़ होते हुए नोएडा स्टेडियम तक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। जिसमें बच्चे युवक और युवतियां शामिल हुए। पहले लोगों ने मासूम को श्रद्वांजलि दी। फिर हाथ में कैंडल लेकर लोग बीच रोड से शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला