नोएडा / नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथावाचक ने पहले दिन बताया इसके श्रवण का महत्व
नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ागांव में ज्ञानचंद शर्मा के पुत्र वकील राजीव शर्मा मैं अपने यहां मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया हुआ है यह भागवत कथा 7 दिन तक चलेगी राजीव शर्मा ने बताया कि 51 सुहागन महिलाओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक व्यास आचार्य हरि श्याम शास्त्री महाराज जी है।
ज्ञानचंद शर्मा जी ने बताया कि व्यास जी हमारे गांव में पहली बार कथा का वाचन करने जा रहे हैं। यात्रा पूरे गांव में निकाली गई । 16 तारीख 2022 से 22तारीख 2023 तक कथा चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा में सभी सेक्टर वासी व श्रद्धालु मौजूद रहे। आज की कथा में महाराज श्री भक्ति ज्ञान बैराग की कथा बताई गई । गोकुल धुंधकारी की कथा सुनाई गई। भागवत के नियमों के बारे में बताया गया । भागवत पितरों को मोक्ष प्रदान करती है, इसलिए पितृपक्ष में श्री भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। भागवत कथा मोक्ष प्रदान करती है । अपनी मुक्ति के लिए हम कथा सुनते हैं यह पितरों की मुक्ति के लिए है। सभी ग्रामीण वासियों का इस कथा में बड़ा सहयोग मिल रहा है।