नोएडा / नोएडा के सेक्टर- 22 चौड़ा गांव में शुक्रवार की शाम बिजली के तारों में आग लग गई आग यह करीबन आधे घंटे तक लगती रही इलाके के लोग सभी वहां पर इकट्ठे हो गए बड़ी मशक्कत के बाद तारों पर पानी डालकर आग को बुझाया गया आधे घंटे के बाद करीबन बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने दो ढाई घंटे के बाद खंभे पर चढ़कर तारों को ठीक किया ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बिजली के तारों में ऐसे ही आग लगती रहती हैहर रोज दो-तीन घंटे के लिए लाइट भाग जाती है मिली जानकारी के अनुसार शहर में कहीं ना कहीं तारों में आग लगती रहती है l नोएडा शहर वासी परेशान हो गए हैं आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरीके से पानी से आग को बुझाया जा रहा है.