नोएडा के मयूर स्कूल में गिरी छत एक की मौत
नोएडा सेक्टर 126 के मयूर स्कूल में शुक्रवार पहली मंजिल की छत गिरने से करीबन 15 16 मजदूर दब गए जिसमें बताया गया है कि एक की मौत हो गई है घायलों को पास के ही एक अस्पताल में पहुंचाया गया है डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं
मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार स्कूल के कांपलेक्स स्पोर्ट्स की पहली मंजिल की छत पर टीन शेड डाली गई थी कॉन्प्लेक्स गरम ना हो सके किसके लिए टीन शेड को 3 इंच ऊपर का लेंटर डालने के लिए शुक्रवार की सुबह ठेकेदार कुछ मजदूरों को लेकर आया था वहां कुछ मजदूर पहले से ही थे बताया जा रहा है कि मसाला डालते समय दोपहर में पर अधिक लोड हो गया और पूरा लेंटर नीचे गिर गया इस दौरान दौरान वहां काम कर रहे करीबन 16 मजदूर 10 गए जिनमें से एक की मौत हो गई DM साहब ने बताया कि हादसे का कारण क्या है इसकी जांच चल रही है वह कुछ ही दिनों में इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे