09/08/2016/एनसीआर के अन्य शहरों के मुकाबले नोएडा में हो रहा तेजी से विकास
नोएडा। तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रॉपर्टी बाज़ार में एनसीआर में अन्य शहरों के मुकाबले नोएडा के मार्केट में काफी अछाल देखने को मिल रहा है। नोएडा की विस्तृत सुविधाएं इसे और भी ख़ास बना रही है। मेट्रो की सुविधाएं और उनमे तेजी से हो रहे कार्य आम आदमी के जरूरतों को भी पूरा कर रही हैं। इसके अलावा नोएडा शहर में रोजगार की कई संभावनाएं आम आदमी को काफी प्रभावित कर रही है।
नोएडा के रियल एस्टेट मार्केट ने भी शहर के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इससे दूसरे जनपद व राज्यों से आए लोगों को अपना आशियाना आसानी से मिल जाती है। चमचमाती सड़के, मेट्रो व बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा होने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही। अच्छे स्कूल, अस्पताल, मॉल, स्टेडियम, आदि शहर को और भी ख़ास बनाता है | इसके अलावा आम जनता के लिए एलिवेटेड रोड और अंडरपास की सुविधाएं भी मुहैया कराने का कार्य चल रहा है। इन सुविधाओं को देखते हुए लोग नोएडा की तरफ ज्यादा रुख कर रहें है, जिससे यहाँ के रियल एस्टेट मार्केट में तेजी से विकास हो रहा है |
इसे देखते हुए महागुन ग्रुप ने प्रॉपर्टी बाज़ार में ग्रेट इंडियन प्रॉपर्टी बाज़ार लेकर आया है, जिसमे बजट के हिसाब से लोगों को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर देकर उनकी सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। इस प्रॉपर्टी उत्सव में लोगों ने भी अपनी रूचि दिखाई है। महागुन ग्रुप के डायरेक्टर धीरज जैन बताते है कि नोएडा में जिस प्रकार से प्रॉपर्टी के बाज़ार में तेजी आई है वह साफ़ देखा जा सकता है। लोगों की सबसे पहली जरुरत रहने के लिए खुद का घर होता है जो हम देते हैं। यह उसी का नतीजा है कि ग्रेट इंडियन प्रॉपर्टी बाज़ार को लोगों ने सराहा। इस प्रॉपर्टी उत्सव में डिस्काउंट और भी आकर्षित रही है। इससे यह साफ़ दिख रहा है कि किस प्रकार नोएडा में रियल एस्टेट की मार्केट रफ़्तार के साथ चल रही है।