नोएडा/आज दिल्ली में हुई चैंपियनशिप v/s वॉरियर कराटे कप प्रतियोगिता मैं नोएडा के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया आज रविवार को दिल्ली में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 31 जनवरी को बवाना दिल्ली स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में वॉरियर वेर्सैस चेम्पियन अन्तरराज्यीय कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया! इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया! गौतम बुद्ध नगर कराटे एसोसिएशन के टीम कोच अमित कुमार व टीम मेनेजर राजीव सिन्हा ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 12 खिलाड़ीयों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया ओर 4 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त किये! एलिसा सिन्हा, प्रेम सिंह राजपूत, विकास बघेल, लक्ष्मी, ने स्वर्ण, आर्यन राज सिन्हा ने रजत व रवि कुमार, रक्षित मेवाती, गरिमा जुयाल व रिद्धिमा जुयाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया! प्रतियोगिता का आयोजन गोवा – रियू स्पोर्ट्स कराटे – डू फेडरेशन अॉफ इंडिया के द्वारा किया गया था प्रतियोगिता का उद्घाटन दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स जी व साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष श्री हनशी भारत शर्मा ने किया! इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक समिति के अध्यक्ष शिहान दीपक अग्रवाल, तकनीक निर्देशक एशियन लेवल जज रेफरी शिहान अमित गुप्ता, गणेश राजपूत , रेफरी पेनल अध्यक्ष व राष्ट्रीय लेवल जज रेफरी शिहान अमर चौहान, संजय महरोल, मो० औरगंजेब, सेन्सेई बॉबी सिंह ने विजेता खिलाड़ीयों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी टीम के कराटे कोच बॉबी सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत करके यह मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके कोच को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिहान अमर चौहान ने बताया कि गौतम बुद्ध के खिलाड़ियों ने इस कराटे प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया था। काफी संख्या में समाज के लोगों ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।
