29/11/2016 / नॉएडा सेक्टर २१ के नॉएडा स्टेडियम स्थित गेट no .6 पर बाइक खड़ी करके जगन नामक युवक डॉक्टर महेश शर्मा के प्रोग्राम में उपस्थित होने के पंद्रह मिनट बाद बाइक लेने को जैसे ही बाहर आये मोटरसाइकिल नहीं मिली
रविवार की रात्री लगभग ९:३० जगन परिडा पुत्र वसंत परिडा अपनी मोटरसाइकिल लेकर जिसका {no . 6131 tvs अपाची,} नॉएडा स्टेडियम गेट no .6 खड़ी करके अपने दोस्त के साथ डॉक्टर महेश शर्मा के प्रोग्राम में खाना खाने गए थे 15 मिनट बाद जगन अपने बाइक के पास आया तो वहां बाइक नहीं थी जगन RC-129 राजीव विहार खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है पीड़ित ने मोटरसाइकिल की रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस मोटरसाइकिल की जाँच कर रही है
