नॉएडा /राजधानी में प्रदूषण की स्थिति अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। दिल्ली के बाद अब नॉएडा में भी प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है,जगह -जगह टूटी सड़को से निकलने वाली धूल से नॉएडा की जनता को सुबह के समय प्रदूषण का सामना करना पड़ता है । नॉएडा के सेक्टर -24 कोतवाली के सामने से बने रोड ईएसआई अस्पताल तक कुछ महीने पहले ही रोड बना है लेकिन आज इस रोड की स्थिति बज्जर हो गई है। इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चे धूल फाक्ते हुए जाते है पुरे दिन नॉएडा वासियों ने सड़कों पर प्रदूषण का असर महसूस करते है ।
नॉएडा के विभिन्न इलाकों में आम लोगों की सेहत पर प्रदूषण का खतरा और भी गहराने लगा है।
निर्माण गतिविधियां, वाहनों से होने वाले प्रदूषण और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। कई जगहों पर इसका अधिक असर देखा गया।
