- नोएडा/सेक्टर 20 के सामुदायिक केंद्र में रविवार को काई कान कराटे ऑफ इंडिया की ओर से दित्तीय जिला कराटे चैंपियनशिप 2018 आयोजित की गई। चैंपियनशिप में नोएडा के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 के बच्चों ने भाग लिया।चैंपियनशिप का शुभारंभ सुबह राष्ट्रीय गान के साथ साथ श्री एसएस अवस्थी ब्यूरो चीफ अमर उजाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि यादव जन सेवा दल राजीव शर्मा एडवोकेट विनोद यादव जी एचडी द्वारा किया गया । जिस में अतिथि गणों में उपस्थित हुए श्री रामपाल भारती जी व श्री सुरेश तिवारी राजेश मलिक विनोद पहलवान सुरेंद्र यादव सुमित शर्मा विवेक सिंह उपस्थित थे
जिसमें 300 प्रतियोगिता भागी ने हिस्सा लिया इसमें अलग अलग बच्चों ने अपने वर्गों में कराटे के जोहर दिखाए। जिसमें अनुभव शिवांश सोराज, परी चौहान, नवसरी,तरुण पाल, वत्सला, आर सी दुबे, सेजल, सुमित, वर्धमान, आदित्य सिंह, आकाश कनौजिया, तनिष्क गुप्ता, अंकित पाल, देव कुमार, कनिका पायल, ,हर्ष , खुशबू, प्रेम ,शुभ्रा,प्रांजलि जोशी,नायसा खेरा, अलीना फातिमा, अनन्या शर्मा, मयंक, आज्ञासा त्रिपाठी, माही रंजन,करण यादव,शिवम पदक जीते गौतम बुद्ध नगर के ज्वाइंट सेकेट्री प्रतियोगिता में अमर चौहान ने जज की सीट संभाली इसमें काई कान कराटे ऑफ इंडिया के सदस्य श्री सुनील भाटी जी अध्यक्ष पवन कुमार महासचिव बॉबी सिंह कोषाध्यक्ष में पवन बैरागी जी उपाध्यक्ष के द्वारा यह कराटे चैंपियनशिप कराई गई