मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार
कोतवाली फेज 3 के अंतर्गत ममूरा गाँव में सतीश चौहान के मकान में रहने वाले विनोद कुमार और शुनील कुमार से आपस में झगड़ा हो गया जिसे मौके पर पहुँची पुलिस थाने में लेकर आ गयी । मेडिकल को ले जाते वक्त रास्ते में विनोद की मौत हो गयी जिसके गर्दन में चोट आने के कारण नाक से खून आ रहा है ऐसा परिजनों का आरोप है। परिजनों का आरोप है शुनील का ममूरा में शराब और गांजा का काम करता है जिसे बचाने के लिए पुलिस द्वारा घटना को अंजाम दिया है ऐसा पिता का आरोप है परिजनों ने थाने का किया घेराव किया। दोषियों के खिलाफ कारवाही की मांग।