फरवरी 11, : दिल्ली में हो रही सीलिंग के विरोध में व्यपारिओ के साथ अब नेशनल अकाली दल भी सड़कों पर कूद पड़ा है । दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की और से वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में जोरदार प्रदर्शन कर सीलिंग का पुतला फुका । इस अवसर पर व्यपारिओ के साथ-साथ उनके परिवार की महिलाओ व बच्चे भी शामिल हुए । प्रदर्शनकारियो को सम्बोधित करते हुए सरदार परमजीत सिंह पम्मा नें कहा – ” सीलिंग से लाखो लोग बेरोजगार हो जाएगे, जिससे आने वाले समय में देश की अर्थव्यस्था चरमरा जायगी और आने वाले समय में आपराधिक घटनाए बढ़ जायगी ।”सरदार परमजीत सिंह पम्मा नें बताया कि -” MCD, दिल्ली सरकार व भारत सरकार से अपील की है, की वह जल्द से जल्द व्यपारिओ को सीलिंग से राहत दिलाए, नहीं तो नेशनल अकाली दल का सीलिंग के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा, क्योकि यह एक व्यापारी की बात नहीं है, उनसे जुड़े परिवार, कर्मचारी और उनके साथ लाखो लोगो की रोज़ी रोटी का सवाल है, उसको लेकर सरकार जल्द ही कोई निति बनानी चाइये ।”
इस अवसर पर अनिल सचदेवा, रमेश पोपली, रोशन लाल कपूर, अशोक मग्गो, बिंदिया मल्होत्रा, गुरसिमरन कौर, जोगिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह राजा , अशोक चुघ, सतपाल सिंह मंगा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे,