10/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-12/22 में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी पंडित रविकांत मिश्रा ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की नीति का कड़ा विरोध किया। बैठक के दौरान पंडित रविकांत मिश्रा ने कहा कि जिनके पास काला धन है वे ख़ुश है, लेकिन आम आदमी की थाली से रोटी भी छिन गई है। बैठक में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को बसपा प्रत्याशी के सामने रखा। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद रवि कांत मिश्रा ने कहा कि जनता उनके लिए पहले है और जनता की सेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।
इस नुक्कड़ बैठक में उत्तराखंड समाज के लोगों की अधिकता रही। रविकांत मिश्रा ने कहा कि नोएडा को अपराध मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत बैठक के दौरान सोनू , मनीष , रवीश , ललित , रवि , आशु , जैयद, अर्नव ,नितिन , विपिन , गौरव ,जोघव ,बॉबी और पुनीत को बहुजन समाज पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके पर रवि कांत भट्ट, शिवलाल गौतम, सुरेंद्र अग्रवाल, वीरेंदर जैन, ललित मेहरा, आदित्य भट्ट, उषा, मधु बाली और प्रदीप समेत अन्य लोग मौजूद थे।