- नोएडा /नोएडा के सेक्टर 39 पार्क में लगे दिवाली मेले पर नीलदीप फाउंडेशन ने जूट के बैग वितरण किए |पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रही पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकने के लिए नीलदीप फाउंडेशन अभियान चला रहा हैं। इसके तहत वह लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने और कपड़े, जूट और कागज के बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। संस्था के सदस्य मनमोहन आर्य कहते हैं कि नोएडा गौतम बुद्ध नगर में करीब 1 करोड़ पॉलीबैग्स का उपयोग कर हर माह किया जाता है। इससे जमीन, पानी और हवा सब प्रदूषित होती है। इसका खमियाजा आने वाली पीढ़ी को उठाना पड़ेगा।उनका कहना है कि पॉलिथीन सड़कों से नालों में जाता है, जो शहर का ड्रेनेज सिस्टम चौपट करता है। जानवर भी पॉलिथीन खा जाते हैं। इन सब को रोकने के लिए ही उन्होंने लोगों को जूट के थैले के फायदे बताने शुरू किए। वह लोगों को अपनी गाड़ी या स्कूटर में हमेशा एक कपड़े का बैग रखने और खाने-पीने की चीजें कागज के प्लेटों में लेने के लिए जागरूक करते हैं। साथ ही वह लोगों को पॉलिथीन के उपयोग के खतरे भी बताते हैं।
