नोएडा:- युगधारा फाउंडेशन और यथार्थ अस्पताल द्वारा ग्राम गेझा सेक्टर 93 के न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष श्वेता त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा इस प्रकार के निशुल्क कैंप अलग-अलग गांव मे लगवाकर जरूरतमंदों को सुविधा निरंतर कराई जा रही है है। कैंप मे सैकड़ो लोगो ने निःशुल्क अपने स्वास्थ्य की जाँच करा कर इस फायदा उठाया… इस तरह के नि:शुल्क जांच शिविर संस्था द्वारा लगातार लगाए जायें रहे ।
कैंप में चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श, फिजीशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,ब्लड प्रेशर ,ब्लड ग्रुप, शुगर ईसीजी, बीपी ,थायराइड आदि की जांच की गई। कैंप मे समस्त छात्रों, अभिभावकों व ग्रामवासियो के स्पेशल स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये..
इस अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल से डॉ जाहिद जी, डॉ नाजिया जी, रवि कुमार जी, प्रिया गौतम, प्रियंका और संस्था के सदस्यों और स्कूल स्टाफ ने योगदान दिया।
