नोएडा / उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी का स्वागत माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा एवं माननीय नोएडा विधायक पंकज सिंह व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतत्व में किसान चौक पर किया गया।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष मथुरा से माननीय प्रधान मंत्री जी के स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रम को करते हुए गाजियाबाद में भी इसी कार्यक्रम में उपस्थित होने जा रहे थे। रास्ते में पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया और अध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन स्वीकारते हुए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर नॉएडा प्रभारी अशोक मोंगा , युगराज चौहान , महेश चौहान , मनोज गुप्ता , सुशिल शर्मा , चंदगीराम यादव , युद्धवीर चौहान , संजय बाली , नीरज शर्मा , मोहन शर्मा , विनोद शर्मा , गिरिजा सिंह , उमेश त्यागी , भीम राज जाटव , दिनेश डिमरी , योगेंदर चौधरी , अल्पेश गर्ग, पुनित शुक्ल , रामनिवास यादव , शिव कुमार यादव , डिम्पल आनंद , कमलेश मीणा , प्रमोद बहल , सूरजपाल राणा , एस पी चमोली , ललित मोहन शर्मा , राजकुमार झा , विकास तिवारी , सुनील यादव , जितेंदर पाठक , मीना बाली , समेत लोग उपस्थ्ति रहे |