नोएडा -सेक्टर 31 के निठारी गांव में सर्वदलीय आबादी बचाओ आंदोलन के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के द्वारा तोड़फोड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है जिसमें 13 दिसंबर की सर्वदलीय पंचायत के लिए गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है| सर्वदलीय आबादी बचाओ किसान आंदोलन के लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण जितनी जल्दी गांव को उजाड़ने में कर रहा है| इतनी जल्दी गांव को निस्तारण करने की जल्दबाजी दिखाएं उन्होंने बताया कि जहां अतिक्रमण है| वहां प्राधिकरण मुड़ कर भी नहीं देखता है यह लड़ाई हर गांव की है| सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी कल गेझा गांव उजाड़ा है |आज निठारी गांव के उजाड़ने की तैयारी है कल किसी और गांव की होगी हम लोग प्राधिकरण की मनमानी नहीं होने देंगे मिलकर लड़ाई लड़ेंगे सब मिलकर संघर्ष करेंगे|
