5/10/020-नोएडा गौतम बुद्ध नगर:- बिजली विभाग के निजीकरण करने के सरकार व उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लिमिटेड के निर्णय के खिलाफ किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में मुख्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय सेक्टर 16 नोएडा पर किसान साथियों सहित जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद किया।
बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि किसान एकता संघ निजीकरण के खिलाफ है क्योंकि बिजली विभाग के निजीकरण करने से किसानों को खेती के लिए बिजली महंगी मिलेगी व गरीब ग्रामीणों का उत्पीड़न व आर्थिक शोषण बढ़ेगा और आम जनता को भी भारी आर्थिक नुकसान होगा और पहले से ही मीटर रीडिंग निजी करण से जनता परेशान है जो कि जानबूझकर गलत रिडिंग भरते हैं व ग्रामीणों को परेशान कर उनका शोषण करते हैं।
इसलिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे विद्युत निजीकरण आंदोलन का किसान एकता संघ समर्थन करता है व विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति को भरोसा दिलाता है कि हर समय किसान एकता संघ के कार्यकर्ता इस संघर्ष की लड़ाई में हर प्रकार से पूरा सहयोग करेंगे अगर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी करण का फैसला वापस नहीं लिया गया तो किसान एकता संघ प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
आज के आंदोलन में मुख्य रूप से कृष्णा नगर, ललित अवाना, राजेंद्र चौहान ,जीतेंद्र अंबावता, अमित अवाना, पप्पू सिंह, रामू लाला ,अर्जुन प्रजापति, सूरज, मोहम्मद आरिफ, पवन कुमार, अजय अवाना, पीके चौधरी मयंक, सूरज, पंकज, सुनील कुमार, अशोक शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
