16/1/2019/गाजियाबाद/ कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोहल्ले में नाली को चौड़ा करने के विरोध को लेकर मंगलवार दोपहर झगड़े में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस झगड़े में एक अधेड़ की मौत हो गई। इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। द्वारिकापुरी मोहल्ले के जस्सीपुर निवासी शाहबेज और उनके पिता इकराम कुरैशी के घर के बाहर गली में नाली को चौड़ा किया जा रहा था। जब उन दोनों ने नाली के चौड़ाई का विरोध किया। तो दूसरे पक्ष के लोगों ने आक्रोशित हो गए। उन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई धीरे-धीरे मामला गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस बीच इकराम कुरैशी को किसी ने धक्का मार दिया और वह गिर गए गिरने से वह गंभीर घायल हो गए । इकराम को तुरंत एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।