नॉएडा ।प्राधिकरण की लापरवाही के चलते तीन महीनों के बाद भी अभी तक सफाईकर्मियों की ओर से नालियों की सफाई करवाने के बाद फिर से गांव के लोगो को नालियों की सफाई अपने हाथों से करनी पड़ रही है।चौड़ा गांव में नाली के पानी निकासी के लिए दुकानदार को अपने हाथों से कई दिनों से सफाई करनी पड़ रही है। मोहल्लेबासियों की ओर से कई बार प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लेकिन मंगलवार को दो महीने बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण चेन की नींद सोए हुए हैं और दुकानदार परेशान हो रहे हैं। सफाईकर्मी की ओर से दुकानदारों से अलग से पैसा ले जाने के बाद भी सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रह पाती है।कई दुकानदार ने बताया कि नालीयों में कचरा आए दिन जम जाने से हम दुकानदारों का हाथो से सफाई करनी पड़ती है। सफाई व्यवस्था को लेकर प्राधिकरण बेअसर है और सफाई कर्मी मनमानी के चलते ग्रामबासियों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम वाशियो ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे चौड़ा गांव में यही हाल है लेकिन इसका नुकसान ग्रामीणों को ही उठाना पड़ रहा है।
