6/62016/नोएडा/सेक्टर 27 के सभागार में नारद देव ऋषि की जयंती पर पत्रकारों ने सम्मान किया इस समारोह में सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार उपस्थित थे / राम बहादुर ने कहा की नारायण! जी को संसार के पहले संदेश वाहक के रूप में भी पहचाना जाता है। स्तृति करने वाले नारद मुनि भगवान विष्णु के न केवल परम भक्त माने जाते हैं, देवों और दानवों के परामर्शदाता भी है । नारद जी देवलोक से भूलोक तक, देवताओं और दानवों तक संदेश और गोपनीय संदेश की भूमिका आज भी प्रासंगिक हैं
भले ही नारद को देवऋषि कहा गया हो लेकिन उनका कार्य केवल देवताओं तक ही संदेश पहुंचाना नहीं था। बल्कि दानवों और मनुष्यों के भी वे संदेशवाहक और मित्र थे। सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक, संगीत, कला और साहित्य की महारत हासिल थी। ब्रम्हा पुत्र नारद ने जन कल्याण की प्राथमिकता और लोकहित में समस्त कार्य किए। यही वजह है। कि हर वर्ष ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष माह में आज भी नारद मुनि की जयंती को लोग हर्ष और उल्लास से मनाते हैं।
इन्द्रेश कुमार वरिस्ट पत्रकार ने बताया की
संतों के साथ रमता था उनका मन।
। संत-सभा में जब भगवत्कथा होती थी। तो वे तन्मय होकर सुना करते थे। संत लोग उन्हें अपना बचा हुआ भोजन खाने के लिए दे दिया करते थे।
राम बहादुर ने बताया पत्रकार को कभी कोई ऐसा काम ना करें की माफ़ी न मांगनी पड़े।नारद सत्य और सही का पिर्तिक है की नारद यह कोण पाया की नारद दिविय आत्मा थे नारद के पांव हर जगह उप्लवध हो ।
नारद जी बचपन से ही अत्यंत सुशील थे। वे खेलकूद छोड़कर उन साधुओं के पास ही बैठे रहते थे ।और उनकी छोटी-से-छोटी सेवा भी बड़े मन से किया करते थे भाजपा से नोएडा के सांसद डाक्टर महेश शर्मा भाजपा से विधायक विमला बाथम तथा वरिस्ट पत्रकार राम गोपाल वर्मा मौजूद थे ।