नोएडा । दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का विचार किया जा रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण आज कर्फ्यू लग सकता है। जिला अधिकारी के द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा सकती है । शासन के द्वारा यह फैसला जिला अधिकारी को यह निर्णय लेने का आदेश दिया गया है। नाइट कर्फ्यू लगाने के संबंध में जिला अधिकारी सुहास अलवाई नहीं कहा की गुरुवार को इस संबंध में बता दिया जाएगा पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद पूरी स्थिति पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।
