स्कूल प्रबंधक द्वारा शिक्षिकाओं से बदसलुकी करने का मामला
गाजियाबाद: मुरादनगर स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में बीएलओ ड्यूटी के लिए पहुंची शिक्षिकाओं के साथ बुधवार को स्कूल प्रबंधक द्वारा अभद्र व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया था। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसके संबंध में एसडीएम मोदीनगर से शिकायत कर आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिए गया है। इससे नाराज शिक्षकों के बीएओ ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बुधवार को मुरादनगर स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में दो शिक्षिकाएं बीएलओ ड्यूटी के लिए पहुंची थी। शिक्षिकाओं को बैठने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई जगह नहीं दी गई। थोड़ी ही देर बाद स्कूल में पहुंचे स्कूल प्रबंधक ने शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करते हुए स्कूल से निकाल दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक ने शिक्षिकाओं के साथ काफी अभद्रता भी की। इसके बाद वीरवार को बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तिय महामंत्री डॉ.अनुज त्यागी ने इस मामले में मोदीनगर एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन देते हुए कार्यवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई। डॉ. अनुज त्यागी ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ सरकारी के काम में बाधा डालने और शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करने के धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्यवाई नहीं हुई तो जिले भर के शिक्षक बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।