23/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-18 स्थित अट्टा मार्केट में बुधवार को अट्टा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से नोएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित की गई। अट्टा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि अवाना के नेतृत्व में एनईए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
रवि अवाना ने बताया कि एनईए का चुनाव चौधरी कुशलपाल सिंह के पैनल ने छठीं बार जीता है। इस शानदार जीत के लिए उन्हें व उनकी टीम को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की समस्याओं के साथ-साथ नोएडा के शहरी व ग्रामीण लोगों की की समस्याओं को चौधरी कुशलपाल सिंह उठाते रहे है। यहां के गांवों में लोग कई प्रकार की समस्याओं से परेशान है।
कार्यक्रम के दौरान एनईए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान उच्चाधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एनईए अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह, महासचिव अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष कुसुम पाल सिंह, जगपाल सिंह, सचिव राममात्रे यादव, जयचंद व कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार का स्वागत किया गया। इस मौके पर दशरथ गुर्जर, नीरज अवाना, परविंद्र गुर्जर, नरेश अवाना, राकेश कुमार, संजय, विपिन, गौरव, नंदकिशोर, बिरजू, जोगिंद्र और रघुवीर समेत अट्टा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।