13/04/18/पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राजनीतिक करियर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है… कोर्ट ने उन्हे सियासत के लिए अयोग्य ठहरा दिया है… कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद ये पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास को बदल देगा, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संविधान की धारा 62 (1) (एफ) के तहत उनपर प्रतिबंध लगाया है… संविधान की धारा 62 (1)(एफ) के तहत शरीफ को अयोग्य करार दिया गया है… इस फैसले का मतलब ये हुआ कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब आजीवन किसी भी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो पाएंगे…
