दनकौर |नगर पंचायती चुनाव में एक युवक की दनकौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई |इस पर लोगों ने मार्केट बंद करके व सड़क पर बॉडी रखकर जाम लगाया|
सोमवार देर रात BSP के प्रत्याशी को समर्थन देकर लौट रहे युवकों गोली मारकर हत्या कर दी |इसका आरोप BJP के दो भाइयों पर लगाया गया है| इस मामले में एसएसपी ने कोतवाली के सब इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने में सस्पेंड कर दिया है| सोमवार रात BSP के प्रत्याशी को समर्थन देकर कुछ लोगों के साथ सागर शर्मा घर लौट रहे थे तभी स्कूटी सवार सोनू वर्मा चचेरे भाई दीपक वर्मा जो कि bjp के प्रत्याशी बताए जा रहे हैं उन्होंने सीने पर बंदूक तान गोली मार दी| परिवार के लोग ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में सागर को लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| बताया जा रहा है कि आरोपी के पास रिवाल्वर लाइसेंस थी लाइसेंसी रिवाल्वर को जमा ना करने के लापरवाही के चलते दनकौर सिटी चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है|
