5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। जैतपुर में रविवार देर रात दिल्ली हाईकोर्ट में कर्मचारी के घर में नकाबपोश ने आग लगा दी। इससे जहां करीब 50 हजार रुपये कीमत का राशन जलकर खाक हो गया, वहीं फर्स्ट और सैकंड फ्लोर पर सो रही फैमिली की जान खतरे में पड़ गई। धुएं से मां-बेटे बेहोश हो गए। जबकि कुछ लोग छत पर जा पहुंचे। दो भाईयों ने फर्स्ट फ्लोर से कूद कर अपनी जान बचाई। यह सारा वाकया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस रंजिशन आग लगाने के एंगल से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो के पास स्थित जैतपुर गांव में मनोज कुमार गुप्ता (55) अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। मनोज के तीन बेटे गौरव, सौरभ व नितिन हैं। गौरव की शादी हो गई हैं, उनसे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह दिल्ली हाईकोर्ट में कर्मचारी हैं। जबकि सौरभ एक पब्लिक स्कूल में टीचर है। तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर परचून की दुकान है। फर्स्ट फ्लोर पर उनके दो बेटे और सेकेंड फ्लोर पर वह अपनी पत्नी और पोते-पोतियों के साथ रहते हैं। रविवार रात सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। रात करीब 12.54 बजे ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में रखे 3 कट्टा चीनी, 4 कट्टा बिस्कुट, 5 पेटी रिफाइंड, 35 किलो सरसों के तेल, आटा और गेहूं की बोरी आदि में आग लग गई। आग तेज फैलती चली गई। इसका धुंआ मकान के उपरी मंजिल तक पहुंचने लगा और पूरे घर में भर गया। घर में सो रहे लोगों का धुएं से दम घुटने लगा। इस दौरान मनोज की पत्नी सीमा और बेटा गौरव बेहोश हो गए। अन्य लोगों की आंख खुल गई और छत पर चले गए। कमरे में धुएं व अंधेरे के कारण बेसुध दोनों लोगों को परिवार के अन्य लोग देख नहीं सके। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे सौरभ और नीतिन खिड़की से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। घर के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। दोनों ही कैमरों में आग लगाने वाले की करतूत कैद हो गई है। सीसीटीवी से पता चल रहा है कि एक व्यक्ति गली से आया। वह मुंह पर मंकी स्टाइल की टोपी पहने हुए था और उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोलत थी। वह पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया और आग तेजी से बाहर की तरफ आई, जिससे वह भी चपेट में आते बचा। लेकिन वह तेजी से भाग गया।पीड़ित के घर रंजिश में हत्या के इरादे से आग लगाने की आशंका है, ताकि धुएं में सो रही फैमिली का दम घुट कर मौत हो जाए। पुलिस सीसीटीवी फूटेज लेकर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर आग लगाने की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा।
