गाजियाबाद / पुलिस ने ठगी के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो नकली ड्रग इंस्पेक्टर और अधिकारी बनकर एनसीआर के डॉक्टर को डराता था और उनसे रंगदारी वसूलता था । मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार का नाम भी सामने आया है । जो इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है। फिलहाल राजकुमार के चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक साहिबाबाद में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार और उसके साथियों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर जाकर उसे डराया धमकाया और कहा कि हम सब ड्रग इंस्पेक्टर हैं । डॉक्टर से कहा गया कि तुम्हारी झूठी रिपोर्ट लगा देंगे नहीं तो ₹500000 दे दो। डॉक्टर ने ₹400000 से ज्यादा की अमाउंट दे दी। रंगदारी मांगने वाला इंस्पेक्टर राज कुमार खुद भी शामिल था। जिसका सीसीटीवी बाद में डॉक्टर ने पुलिस को दिया और तब मामला सामने आया। सीसीटीवी में देखिए कैसे दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर राजकुमार ,क्लीनिक की तरफ जा रहा है और इसी पर आरोप है कि पैसे वसूले। खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताया और रुपए की वसूली की ।
राजकुमार के चार साथियों को पुलिस ने पकड़े लिया हैं और राजकुमार की तलाश इस समय गाजियाबाद पुलिस कर रही है।