मंगलवार को अंतराष्ट्रीय हिन्दू सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र हिन्दू (प्राथमिक विद्यालय गली नम्बर 3 छल्लेरा सेक्टर 44 नौयडा) मे मुख्य अतिथि के रुप मे रहे.जहाँ ध्वजारोहण व कार्यक्रम का शुभारंभ के लीये दीप प्रज्ल्लन किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र हिन्दू ने सभी बच्चो को शपथ ग्रहण कराई गई की देश की आन बान शान पर कौई आँच नही आने देंगे.
विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया साथ ही स्कूल के बच्चो को हल्के खान पान की वस्तुएँ संगठन के द्वारा बांटी गयी.
जिला अध्यक्ष मनोज राणा के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया जी को भेंट देकर उनका बहुमूल्य आशिर्वाद प्राप्त किया.
जिसमे प्रदेश महामंत्री सुशील त्यागी,प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज रावत,जिला अध्यक्ष मनोज राणा,उपाध्यक्ष अतुल सामनीया,कानूनी सलाहकारआड्वोकेट् करूनेश मानव, महानगर अध्यक्ष सुमित बैरागी,व सदस्य उपस्तीथ रहे.