27/03/18/डालनवाला:धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर डालनवाला में भिड़े दो पक्ष, लाठी चार्ज, पीएसी तैनात स्तिथि नियंत्रण से बहार..
डालनवाला छेत्र
में एक अवैध धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर स्तिथि देखते ही देखते गंभीर हो गयी। दोनों पक्ष के लोग एकाएक इकट्ठे होने लगे तनाव बढ़ने पर एसडीम प्रत्यूष सिंह, एसपी देहात सरिता सिंह, सीओ डालनवाला जया बलूनी समेत पुलिस प्रशाशन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंचा ओर दोनों पक्ष को शांत करने की कोशिश की इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस और दूसरे पक्ष के लोगो पर पथराव कर दिया। भीड़ ओर पथराव को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी जिसके बाद भीड़ तीतर बितर हो गयी। करीब तीन घण्टे बाद स्तिथि नियंत्रण हो सकी। सूत्रों की माने तो एलआईयु ने पहले ही इस तरह के विवाद की आशंका जता दी थी। साथ ही देश
विरोधी नारे भी लगाए गए विशेष समुदाय के लोगो ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ब लगाये आज दोनों पक्षो को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने वार्ता के लिए बुलाया है।