गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पप्पू कॉलोनी में लगे दो ट्रांसफार्मर में देर रात धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे से ट्रांसफार्मर के पास स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाले 15 लोग फंस गए। उन्हें छत के रास्ते पड़ोस के मकान से नीचे उतारा गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरी रात क्षेत्र में अंधेरा रहा। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई सामान्य हो सकी। एफएसओ अबुल अब्बास हुसैन ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, पप्पू कॉलोनी की गली नंबर-7 में दो बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे एक ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकलने लगी थी। देखते-देखते तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गर्द। जब तक लोग कुछ समझ पाते एक और धमाका हुआ और दूसरे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई घर नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान में फंसे रहे 15 लोग
ट्रांसफार्मर में आग लगने से पास स्थित धर्मवीर के मकान में किराए पर रहने वाले 15 लोग अंदर ही फंस गए। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलता देख सभी लोग भयभीत हो गए। ट्रांसफार्मर की तरफ दरवाजा खुलता है, इसलिए उसे खोलना संभव नहीं हो रहा था। घर में फंसे सभीलोग डर कर चीखने-चिल्लाने लगे। पड़ोसियों ने उन्हें छत पर जाने को कहा। इसके बाद सभी लोगों को तीसरी मंजिल की छत से पड़ोसियों की छत के रास्ते उन्हें नीचे उतारा गया।
पूरी रात अंधेरे में गुजर गई
ट्रांसफार्मरों में आग लगने से पूरे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। बिजली सप्लाई न होने से भीषण गर्मी में लोगों को जग कर पूरी रात गुजारनी पड़ी। बिजली न होने से सुबह पानी भी नहीं मिला। मंगलवार दोपहर में 3 बजे विद्युत निगम के कर्मचारियों ने नए ट्रांसफार्मर लगाए। इसके बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सामान्य हो सकी