रामलीला मैदान, सैक्टर-21ए, स्टेडियम, नोएडा में राजा दषरथ दरबार में कई राजाओं द्वारा धनुष तोड़ने की कोषिष की लेकिन कोई नहीं तोड़ पाया परन्तु भगवान श्री राम द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। श्री राम ने धनुष को तोडकर सीता माता से विवाह किया। धनुष तोड़ने के बाद लक्ष्मण परषुराम संवाद की लीला का भी मंचन के साथ साथ
और भगवान श्रीराम का पूजन किया। बिहार के कुछ गणमान्य हम लोग उपस्थित श्री अल्फांस कन्ननाथम (केन्द्रीय पर्यटन मंत्री-स्वत्रंत प्रभार), बिहार के माननीय मंत्री श्री नन्द किषोर यादव, श्री सुरेष शर्मा, श्री केदार नाथ गुप्ता-विधायक बिहार, श्रीमती गायत्री देवी- विधायक बिहार, श्री मिथलेष तिवारी (बिहार), राम नरेष यादव, विधायक उपस्थित रहेंगे। उनके स्वागत के लिए स्वागत अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी, एन.के. अग्रवाल, संजय बाली, अल्पेष गर्ग, टी.एन. गोविल, अतुल मित्तल, टी.एन. चौरसिया, विनय शर्मा, मित्रा शर्मा, पवन, विपिन बंसल अदि सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे