28/7/2018गाजियाबाद / निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला इलाके में दो मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिसमें तीन बच्चे और एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है ।जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया। दूसरी मंजिल के ऊपर भी टीन शेड और लकड़ी से इमारत बनाने की कोशिश की गई थी । जिस का मलबा भरभरा कर नीचे गिरा । नीचे खाट पर बैठे हुए बच्चे बुरी तरह से मलबे में दब गए थे। जिन्हें आनन-फानन में इलाके के लोगों ने निकाला। सभी बच्चे और महिला एक ही परिवार के हैं।दिल्ली-एनसीआर में मकान और इमारतें गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसका कारण लगातार हो रही बारिश है। इसके अलावा कुछ लापरवाहियां हैं, जो या तो बिल्डर कर रहे हैं। या लोग खुद कर रहे हैं। बारिश के मौसम में कुछ एतिहात बरतने की जरूरत है । अगर मकान जर्जर हो चुका है ,तो उसकी मरम्मत तुरंत करवा ली जाए, तो बेहतर है। यही एडवाइजरी प्रशासन ने भी जारी की है ।
