गौतम बुद्ध नगर दादरी के बिसाहड़ा गांव मे शनिवार को दो सगे भाइयों की मौत से गांव में लोगों की आंखें नम हो गई |भैया दूज के दिन शनिवार को बड़े भाई की मौत हार्ट अटैक साउथ होने के कारण गांव में सन्नाटा छा गया जब बड़े भाई की मौत का पता छोटे भाई को लगा सदमे में छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया| दोनों भाइयों की एक साथ गांव से अर्थी निकालते समय सभी ग्रामवासियों की आंखें नम हो गई |बिसाहड़ा गांव में दोनों भाइयों की जोड़ी को काफी चर्चित बताया जा रहा है| बड़े भाई की उम्र 95 वर्ष और छोटे भाई की उम्र 90 वर्ष बताई जा रही है |ग्राम वासियों का कहना है कि दोनों भाई एक साथ खाते पीते थे और एक साथ रहते थे| बड़े भाई की शादी हो चुकी थी छोटे भाई ने शादी नहीं की थी | इस राम लखन मौत से गांव में मातम छा गया है दोनों भाइयों के सव को जब घर से निकाला जा रहा था सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गई थी| गांव के लोग दोनों भाइयों को राम लखन की जोड़ी से पुकारते थे|
