13/10/2013/ग्रेटर नोएडा। मोजर बेयर कंपनी के पास दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। एक बाइक पर दंपति समेत चार लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक से एक युवक आ रहा था। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि हादसा काफी दर्दनाक था। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो बाइक सवार एक राहगीर ने दोनों बच्चों को कंधे पर बैठा कर अस्पताल लेकर जाने लगा। रास्ते में उसे एंबुलेंस मिली और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्चों समेत सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार (38) सूरजपुर कस्बे में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। वह मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। यहां रहकर एक कंपनी में जॉब करते थे। वह मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी मधु (34), बेटी सुष्मिता (12) और बेटे विकास (5) के साथ बाइक पर सवार होकर मेला देखने के लिए जा रहे थे। वहीं, एक बाइक पर प्रियांक (30) कहीं जा रहे थे। मोजर बेयर गोल चक्कर के पास दोनों की बाइकें आपस में टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि हादसे के दौरान वह भी नोएडा की तरफ से आ रहे थे। दिनेश कुमार के सिर गंभीर चोट आई थी और सड़क पर काफी ब्लड पड़ा था। सुष्मिता का चेहर पर चोट आई है, जबकि विकास का पैर टूट गया है। जबकि मधु और प्रियांक को भी गंभीर चोट आई थी और सभी बेहोश थे। जितेंद्र ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और एंबुलेंस सूचना देने के काफी देर बाद तक नहीं आई। कई राहगीरों से भी अपनी कार में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। सभी घायल बुरी तरह तड़प रहे थे। उन्होंने एक राहगीर की मदद से अपनी बाइक से दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। दोनों बच्चों को कंधे पर बैठाकर एलजी गोल चक्कर के पास पहुंचे थे, तभी एंबुलेंस आती दिखी, तो उसे रोक कर बच्चों और अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यदि समय रहते मदद मिलती, तो दिनेश की भी जान बचाई जा सकती थी।