28/02/2019/ गाजियाबाद/ हापुड़ के रहने वाले 52वर्षीय बिजेंद्र गर्ग परिवार के साथ नसरत पुरा कालोनी में रहते थे। वह घंटाघर के गंज में सरसों के तेल, रिफाइंड और देशी घी का भांजे आसू निवासी हापुड़ के साथ थोक व्यापार करते थे। गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात साढ़े आठ बजे बिजेंद्र दुकान बंद कर घर लौटे थे वह घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर ही रहे थे । कि दूसरी गली से बाइक सवार दो बदमाशों ने बिजेंद्र से रुपयों से भरा बैग छिनने की कोशिश, जिसका उन्होंने विरोध किया। बदमाशों ने तीन गोलियां मारा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर एक लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली, क्राइम ब्रांच व दो अन्य थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
