21/03/018/गाजियाबाद : विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो बच्चों के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया।बताया गया है की विजय नगर के सेक्टर-11 में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले आठ वर्षीय बाबू और कुणाल अपने एक साथी के संग घर के बाहर ही खेल रहे थे। बुधवार सुबह 10 बजे होंडा एमेज गाड़ी से दो लड़कियां उतरीं। दोनों ने सफेद कोट पहन रखा था। वे बाबू और कुणाल के दांतों की जांच करने लगीं और उन्हें कहकर गाड़ी में बिठा लिया कि तुम्हारे दांत खराब है, चलो सफाई कर दवा दे दूंगी। दूर खड़े दोस्त ने गाड़ी के चलते ही इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन बाहर आए तब तक गाड़ी जा चुकी थी। 100 नंबर पर बच्चों के अपहरण की सूचना देने के साथ ही हड़कंप मच गया। सीओ प्रथम मनीषा ¨सह ने बताया कि संतोष मेडिकल कालेज के डेंटल कालेज से बीडीएस का कोर्स करने के बाद दो लड़कियां यहीं प्रैक्टिस कर रही हैं। सुबह कालेज आते समय रास्ते में उन्हें बच्चे मिल गए, जिन्हें वे इलाज के लिए ले अपने साथ ले आई थीं। डाक्टरों द्वारा बच्चे के अपहरण की सूचना अफवाह थी। बच्चों को परिजनों की सुपुर्दगी में देने के साथ ही प्रशिक्षु डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन को हिदायत दी गई है कि इस तरह से परिजनों को सूचना दिए बिना बच्चों को लाना गलत है। सीओ ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत न दिए जाने के चलते दोनों डाक्टरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।