13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क में स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट सुमित व रोहन मंगलवार रात कौशल्या छात्रावास के समीप फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान वहां आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दोनों से मोबाइल लूट लिया। लूट करने के बाद आरोपी बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। थाना इंचार्ज अश्वनी कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।