20/02/2018/मेरठ / भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दरबार जाने वाले भक्तों को तोहफा दिया है। दो अप्रैल से सीधे माँ वैष्णो देवी के दरबार तक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस विशेष ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में मेरठ सिटी को भी शामिल किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन माँ वैष्णो देवी स्टेशन तक चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार वहीं वैष्णो देवी से ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने यह फैसला लिया है।
