15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट अपने दोस्तों का सामान ही चोरी करके बेचने लगे हैं। कासना पुलिस ने ऐसे ही एक स्टूडेंट को शुक्रवार को हिरासत में लिया है। आरोप है कि स्टूडेंट अपने रूममेट्स का लैपटॉप चोरी कर लिया और अल्फा-1 कमर्शल बेल्ट की एक दुकान पर बेचने पहुंच गया। जहां से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पीड़ित स्टूडेंट के आने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। कासना कोतवाली के इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि तुगलपुर में रहने वाला स्टूटेंट नॉलेज पार्क एरिया स्थित एक कॉलेज से बीटेक कर रहा है। स्टूडेंट बिहार के नालंदा का रहने वाला है। उसके साथ एक अन्य स्टूडेंट भी रहता है, जो बीटेक कर रहा है। दो दिन पहले दोनों नॉलेज पार्क थाने में लैपटाप चोरी की शिकायत की थी। सोमवार को अल्फा-1 कमर्शल बेल्ट स्थित एक दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक लैपटॉप बेचने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट को दबोच कर लैपटॉप बरामद कर लिया। जांच में पता चला है कि यह लैपटॉप उसके दोस्त का ही है, जिसे दो दिन पहले चोरी कर लिया था और मौका पाकर वह दुकान पर बेचने के लिए आया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब के साथ अन्य कई नशे करता है। जिसकी पूर्ति के लिए उसने चोरी की थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट को बुलाया गया है, ताकि वह लैपटॉप की पहचान कर सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।